राजस्थान के बीकानेर जिले के जयमलसर में देश का पहला बालिका सैनिक स्कूल बनाया किया जाएगा, जिसकी घोषणा राज्य सरकार ने की है. कोलकाता के पूनमचंद राठी ने अपने माता-पिता की स्मृति में 108 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि और भवन शिक्षा विभाग को दान किए हैं. इस स्कूल में कक्षा छह और नौ में केवल छात्राओं को प्रवेश मिलेगा, प्रत्येक कक्षा में 80 छात्राओं के लिए सीटें निर्धारित की गई हैं.