आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में एलवीएम-एम6 रॉकेट की 24 घंटे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 संचार सैटेलाइट एलवीएम3 रॉकेट से पृथ्वी की निम्न कक्षा में प्रक्षेपित की जाएगी. यह मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड और एएसटी स्पेसमोबाइल के समझौते के तहत हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा देगा.