सरकार को कॉलेजियम के पास अपनी बात रखने का हक, लेकिन उसके पास वीटो नहीं पूर्व सीजे टीएस ठाकुर ने कहा, जस्टिस जोसेफ़ की नियुक्ति रोकने से ग़लत संदेश हाइकोर्ट के जजों पर असर होगा, न्यायपालिका पर लोगों का विश्वास कम होगा