अहिल्यानगर के मालीवाड़ा इलाके में आई लव पैगंबर मोहम्मद की रंगोली बनाने से इलाके में तनाव और प्रदर्शन हुए. NCP नेता संग्राम जगताप ने उकसाने वाली सामग्री न होने और बोर्ड हटाने में प्रशासन की चूक पर सवाल उठाए. मुख्यमंत्री फडणवीस ने मामले की साजिश की जांच की बात कही और सामाजिक सौहार्द्र बनाए रखने पर जोर दिया.