कांग्रेस संसद के मानसून सत्र में पहलगाम आतंकी हमले की सुरक्षा चूक और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग करेगी। बिहार विधानसभा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस ने वोटरलिस्ट पुनरीक्षण अभियान को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। कांग्रेस सत्र में कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा, महिलाओं के खिलाफ अपराध और अहमदाबाद विमान हादसे जैसे मुद्दे भी उठाएगी।