कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे यशराज सिंह गोहिल ने अपनी पत्नी राजेश्वरी गोहिल की गोली मारकर हत्या की. घटना अहमदाबाद के बोडकदेव-थलतेज इलाके के NRI टावर में बुधवार रात दस बजे के करीब हुई थी. मृतक दंपति की शादी दो महीने पहले हुई थी और वे उसी अपार्टमेंट में साथ रह रहे थे.