कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लद्दाख की स्थिति और सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है. खड़गे ने कहा कि लद्दाख में पिछले एक साल से अशांति का माहौल है और लोग छठी अनुसूची की मांग कर रहे हैं. भाजपा ने लद्दाख को छठी अनुसूची के अंतर्गत लाने का वादा किया था, लेकिन अब वह वादा पूरा नहीं किया गया है.