महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ डीजीपी को शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें उनके एक भाषण का उल्लेख है. राज ठाकरे ने एक सार्वजनिक भाषण में परप्रांतीय लोगों के खिलाफ हिंसा को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसमें वीडियो बनाने से मना किया था. शिकायत में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा अन्य राज्यों से आए लोगों पर भाषायी अत्याचार, मारपीट और सार्वजनिक अपमान की घटनाओं का उल्लेख किया गया है.