जम्मू के पुंछ कृष्णा घाटी सेक्टर में पेट्रोलिंग के दौरान लैंड माइंस के धमाके में अग्निवीर ललित शहीद हो गए. ललित कुमार मेरठ के पस्तरा गांव के निवासी थे, जो 21 महीने पहले अग्निपथ स्कीम से सेना में भर्ती हुए थे. शहीद ललित के परिवार को सरकार की ओर से लगभग 1.65 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ मिलेंगे.