मध्यप्रदेश में 16 बच्चों की मौत का कारण कोल्ड्रिफ सिरप था जो एक अवैध फैक्ट्री में जहरघर जैसी स्थिति में बना था फैक्ट्री में इंडस्ट्रियल ग्रेड केमिकल नकद और बिना जांच के खरीदे गए, जिसमे डाइएथिलीन ग्लाइकॉल की मात्रा अधिक थी तमिलनाडु ड्रग कंट्रोलर की रिपोर्ट में फैक्ट्री की गंदगी, सुरक्षा अभाव और क्वालिटी टेस्ट की कमी का खुलासा हुआ