पूर्वोत्तर के पहाड़ी इलाकों में हवा काफी साफ रहती है. शिलॉन्ग में AQI 10 दर्ज किया गया. मिजोरम के आईजोल और त्रिपुरा के अगरतला में भी हवा की गुणवत्ता अच्छी रहने के साथ AQI कम दर्ज हुआ है. मध्य प्रदेश के दमोह शहर में भी हवा की गुणवत्ता बेहतर रही और इसका AQI 35 रिकॉर्ड किया गया है.