सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्ति के कॉलेजियम निर्णय में असहमति जताने वाला नोट वेबसाइट पर प्रकाशित नहीं किया गया. सीजेएआर ने जस्टिस बी वी नागरत्ना के असहमति नोट का सार्वजनिक रूप से खुलासा करने की मांग की है. कॉलेजियम में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पंचोली की नियुक्ति पर चार जजों के मुकाबले एक जज ने विरोध जताया था.