PM मोदी ने तमिलनाडु के गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में आदि तिरुवथिराई उत्सव में भाग लिया. मोदी ने चोल राजाओं के व्यापारिक और राजनयिक संबंध श्रीलंका, मालदीव और दक्षिण-पूर्व एशिया तक होने की बात कही. उन्होंने बृहदेश्वर शिव मंदिर के 1000 साल पूरे होने पर सावन के महीने में पूजा कर देश की प्रगति की कामना की.