चोल साम्राज्य में दसवीं से बारहवीं शताब्दी के बीच कुदावोलाई अमाइप्पु नामक लोकतांत्रिक मतदान प्रणाली प्रचलित थी कुदावोलाई प्रणाली में मतदान के लिए पात्रों की सख्त योग्यता और निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित की जाती थी. इस प्रणाली के तहत सभा और उर नामक दो प्रशासनिक इकाइयां थीं, जिनके पास राजस्व और न्याय व्यवस्था के अधिकार थे.