चीनी विदेश मंत्री वांग यी भारत के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को आने वाले हैं. सीमा विवाद पर शांति चर्चा होनी है. ये दौरा भारत-चीन संबंधों को सुधारने और गलवान संघर्ष के बाद बढ़े तनाव को कम करने के प्रयासों का हिस्सा है. वांग यी और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सीमा मुद्दे पर नए दौर की बातचीत के मिलेंगे.