नक्सलियों के सुप्रीम लीडर बसवराजू के एनकाउंटर के बाद अब नक्सलियों की कमान देवजी को सौंपी गई है. रानी बोदली में 55 और दंतेवाड़ा में 80 CRPF जवानों की मौत देवजी के नेतृत्व में हुए हमलों में हुई थी. महत्वपूर्ण दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी माडवी हिडमा को दी गई है.