छठ पूजा के दौरान दिल्ली, यूपी समेत कई हिस्सों में बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान मोंथा 28 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और कुछ जगह हल्की बारिश के साथ तेज ठंडी हवाएं चलेंगी.