पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया पंडित छन्नूलाल मिश्र काशी संगीत घराने से जुड़े खयाल, ठुमरी, भजन, दादरा, कजरी और चैती गायन के लिए प्रसिद्ध थे उनका जन्म आजमगढ़ में हुआ था और उन्होंने 6 वर्ष की उम्र से ही संगीत की शिक्षा प्राप्त करनी शुरू की थी