चेन्नई स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय को आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी एक ई-मेल के माध्यम से दी गई है ई-मेल में धमकी देने वाले ने खुद को "एमपीएल राव" और "सीपीआई-माओ" से जुड़ा बताया है और ED को निशाना बताया है धमकी का संबंध KN नेहरू केस से है जिसमें तमिलनाडु सरकार के एक मंत्री की कंपनी की मनी लॉन्ड्रिंग जांच शामिल है