आज 7 सितंबर रविवार की रात पर लगने वाला चंद्रग्रहण कई वर्षों बाद आने वाला दुर्लभ और अद्भुत खगोलीय घटना है. ये चंद्रग्रहण करीब 5 घंटे 27 मिनट तक चलेगा जिसमें चंद्रमा के रंग में भूरा, नारंगी और लाल बदलाव दिखाई देगा. ग्रहण के समय चंद्रमा का रंग सूर्योदय या सूर्यास्त के समान होगा क्योंकि पृथ्वी के वायुमंडल से प्रकाश गुजरेगा.