चंडीगढ़ पुलिस क्राइम ब्रांच ने दो बड़े इंटर-स्टेट ड्रग रैकेट्स का भंडाफोड़ कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 8.15 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स में 1.2 किलो कोकीन, 476 ग्राम हेरोइन और 2.01 ग्राम ICE जब्त की है. बरामद सामान में करीब 26 लाख रुपये कैश, सोना-चांदी, 6 QR स्कैनर, नोट काउंटिंग मशीन और 5 गाड़ियां भी हैं.