चंडीगढ़ शहर की स्थापना 1952 में हुई और इसे पंजाब तथा हरियाणा दोनों की संयुक्त राजधानी बनाया गया था शहर का मास्टर प्लान प्रसिद्ध आर्किटेक्ट ली कॉर्बुजिए ने तैयार किया था जो इसे 60 सेक्टरों में विभाजित करता है चंडीगढ़ शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में बसा है और इसका वन क्षेत्र 8.5 प्रतिशत है जो देश में सबसे अधिक है