अक्टूबर महीने में CDSCO की जांच में 211 दवा सैंपल मानक के अनुरूप नहीं पाए गए थे. केंद्रीय औषधि प्रयोगशालाओं में जांचे गए 63 दवा सैंपल गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरे थे. राज्यों की दवा जांच प्रयोगशालाओं में 148 दवा सैंपल को गुणवत्ता के अनुरूप नहीं पाया गया था.