सीबीआई ने मेरठ CGHS के अतिरिक्त निदेशक और ऑफिस सुपरिटेंडेंट के खिलाफ रिश्वतखोरी मामले में चार्जशीट दाखिल की. शिकायत के आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाकर तीनों आरोपियों को पांच लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. जांच में डॉ. अजय कुमार के घर से करीब पैंतीस लाख रुपये नकद और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए.