जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में अंतरिम जांच पैनल की रिपोर्ट को चुनौती देते हुए उसकी निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने तीन जजों की आंतरिक जांच कमेटी की रिपोर्ट को अमान्य करने की मांग की है. यशवंत वर्मा का आरोप है कि उन्हें बिना व्यक्तिगत सुनवाई के दोषी ठहराया गया और जांच पैनल ने निष्पक्ष प्रक्रिया का पालन नहीं किया.