जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में पुलिस की नकदी जब्त न करने और पंचनामा न बनाने की चूक को अपनी याचिका में बताया. उन्होंने तीन जजों की आंतरिक जांच कमेटी की रिपोर्ट को अमान्य करने की मांग करते हुए कई ठोस आधार प्रस्तुत किए हैं. आंतरिक जांच पैनल ने जस्टिस वर्मा पर सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया था, लेकिन उन्होंने पुलिस की कार्रवाई में खामियां उजागर कीं.