आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक निजी बस में अचानक आग लगने से 19 लोगों की मौत हो गई. यात्री जयंत कुशवाहा सीट नंबर यू-7 पर बैठे थे और हादसे से बच निकले थे. जयंत कुशवाहा ने बताया कि आग बस के फ्रंट और बैक हिस्सों में लगी थी और हादसे के समय अधिकांश यात्री सो रहे थे.