भारत को पहली बुलेट ट्रेन 15 अगस्त 2027 को मिलेगी, जिसमें कुल बारह स्टेशन और तीन डिपो शामिल हैं. रेल मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र में पूर्व सरकार की अनुमतियों की देरी के कारण इस परियोजना में देरी हुई. बुलेट ट्रेन परियोजना में 7 माउंटेन टनल और 1 अंडर सी टनल शामिल हैं, जिसमें माउंटेन टनल-5 का ब्रेक थ्रू हुआ है.