F-35 विमान तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर 20 दिन से खुले आसमान के नीचे खड़ा है. ब्रिटेन की अनुमति के बिना भारत इस विमान को हैंगर में नहीं रख सकता है. ब्रिटेन की एजेंसियां इस विमान की तकनीक की निगरानी कर रही हैं. ब्रिटेन से इंजीनियरों की टीम इस हफ्ते तकनीकी समस्याओं को दूर करने आ सकती है.