केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा के कारण एक महीने में छह लोगों की मौत हुई है, संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है नेगलेरिया फाउलेरी अमीबा से होने वाली अमीबिक मेनिंगोएनसेफेलाइटिस की मृत्यु दर लगभग 98 प्रतिशत है केरल में अब तक 52 लोग संक्रमित पाए गए हैं, ज्यादातर मलप्पुरम, वायनाड और कोझिकोड जिलों के निवासी हैं