केरल में ब्रेन ईटिंग अमीबा संक्रमण के कारण इस साल अब तक 61 मरीज आए हैं और 19 की मौत हो चुकी है. यह संक्रमण नेग्लेरिया फाउलेरी नामक अमीबा से होता है जो दिमाग में गंभीर सूजन और नुकसान करता है. यह संक्रमण किसी एक पानी के स्रोत से नहीं बल्कि अलग-अलग स्थानों पर अकेले मामलों के रूप में फैल रहा है.