बोत्सवाना ने परियोजना चीता के अगले चरण के तहत भारत को आठ चीते उपहार स्वरूप सौंपे हैं. 'प्रोजेक्ट चीता' के तहत बोत्सवाना के मोकोलोडी नेचर रिजर्व में औपचारिक रूप से भारत को आठ चीते सौंपे. राष्ट्रपति बोत्सवाना के घांजी क्षेत्र से पकड़े गए चीतों को क्वारंटाइन सेंटर में छोड़े जाने की साक्षी बनीं.