बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना 9 जुलाई 1875 को दक्षिण मुंबई में टाउन हॉल के पास हुई थी, जो एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है. बीएसई की शुरुआत 1855 में कॉटन ट्रेडर्स के बरगद के पेड़ के नीचे मिलने से हुई थी, जिसके बाद 1875 में नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन बनी। बीएसई के लिए वर्तमान भूमि 1928 में खरीदी गई थी और 1930 में बिल्डिंग का निर्माण शुरू हुआ, जबकि आधिकारिक मान्यता 1957 में मिली थी।