दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के नीचे से बरामद हुआ है, जो पिछले सात दिनों से लापता थी. स्नेहा ने आखिरी बार सात जुलाई को अपने परिवार से बात की थी और उसी दिन उसे सिग्नेचर ब्रिज पर देखा गया था. स्नेहा की गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करने के बाद करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी उसकी तलाश में जुटे हुए थे.