दिल्ली के लाल किले के पास शाम 6 बजकर 55 मिनट पर हुए ब्लास्ट में आठ लोगों की मौत और कई घायल हुए हैं. सुबह फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद होने के बाद राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश और अंसार गजवत-उल-हिंद के अंतर-राज्यीय और अंतरराष्ट्रीय मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया.