दिल्ली के लाल किले के पास हुए जोरदार विस्फोट में आठ लोगों की मौत और कई घायल होने की सूचना मिली है. विस्फोट के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, मुंबई सहित कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मुंबई के संवेदनशील इलाकों और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस पर पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाकर गश्त तेज़ कर दी है.