त्रिपुरा की प्रमुख सहयोगी पार्टी टिपरा मोथा ने 2028 के विधानसभा चुनावों से पहले बिहार मॉडल के मतदाता सूची पुनरीक्षण की मांग की है. टिपरा मोथा के नेता प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा ने पूर्वोत्तर राज्यों को भी बिहार जैसी चुनावी जांच का अधिकार दिए जाने की मांग की है. देबबर्मा ने कहा कि त्रिपुरा की सीमा बांग्लादेश से लगती है, इसलिए अवैध प्रवासियों के नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए सर्वेक्षण जरूरी है.