त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा कि हुमायूं कबीर तृणमूल कांग्रेस की गोदी में बैठे हैं. उन्होंने TMC पर शिक्षा से लेकर नौकरी तक हर जगह भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था में विफलता का आरोप लगाया. बिप्लब देब ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह केंद्र की योजनाओं का लाभ बंगाल को नहीं दिला रही हैं.