बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन को राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने अव्यवस्थित और लोकतंत्र विरोधी करार दिया है. योगेंद्र यादव ने कहा कि वोटर लिस्ट रिवीजन के नाम पर करोड़ों लोगों के वोट कटने का खतरा है और यह पूरे देश में लागू हो सकता है. उन्होंने नागरिकता का प्रमाण मांगे जाने को असंवैधानिक बताया और इसे लोकतंत्र के मूल अधिकारों पर हमला करार दिया है.