बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले पर सुनवाई के दौरान SC ने आयोग से पूछा कि कितनी पार्टियों ने आपत्ति दी. चुनाव आयोग ने बताया कि किसी राजनीतिक पार्टी ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई है, जबकि इनके 1.6 लाख बूथ लेवल एजेंट हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि जिनके नाम छूटे हैं और जो बाहर हैं, वे ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.