बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर-अक्टूबर में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं, खासकर राजधानी पटना में हत्या की वारदातें हुई हैं. राज्य में पिछले चौदह दिनों में कम से कम 28 लोगों की हत्या हुई है, जिनमें राजनीतिक नेता, वकील, किसान और कारोबारी शामिल हैं. बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन ने बढ़ती हत्याओं को किसानों के खाली समय से जोड़ा, यह बयान कई नेताओं ने अतार्किक और विवादास्पद बताया है.