बिहार में नीतीश कुमार ने लगातार 10वीं बार सीएम पद की शपथ लेकर 26 मंत्रियों की नई कैबिनेट बनाई है नीतीश का नया मंत्रिपरिषद साफ बता रहा है कि एनडीए ने जातीय संतुलन साधने पर काफी होमवर्क किया है कैबिनेट में अति पिछड़ा वर्ग से 1 मंत्री है, जबकि पिछले दो चुनावों से EBC को NDA की रीढ़ माना जाता रहा है