बिहार में गोपालगंज निवासी पिंटू बरनवाल ने 3 साल में 3 शादियां कीं, जिनमें से 2 बीवियों से 2 बच्चे हैं दूसरी पत्नी गुड़िया को जब पता चला कि उसके पति की पहले से एक पत्नी है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई पति पिंटू बरनवाल ने 3 शादियां करने को मजबूरी बताया और बीवियों के आरोपों को झूठ करार दिया