अशोक गहलोत ने बिहार में महागठबंधन में मची रार को एक रात में सुलझा दिया. उन्होंने तेजस्वी को CM फेस घोषित किया. बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे से लेकर सीएम फेस को लेकर मची रार कई दिनों से चल रही थी. गहलोत को इस रार को सुलझाने में उनका पुराना तजुर्बा काम आया. जानकार इसे पायलट और सिंधिया से जोड़ रहे हैं.