बिहार के पिछले तीन विधानसभा चुनावों में JDU, BJP और RJD के प्रदर्शन में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. वोट शेयर और सीटों की संख्या में ये बदलाव ही बिहार के चुनावों को अप्रत्याशित बनाती हैं. राज्य में 115 सीटें हासिल करने वाला अब 43 पर सिमट गया है तो जिसे 22 सीटें मिल रही थीं अब वो नंबर-1 पार्टी है.