बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा वार अपनी रणनीति और मुद्दे तय कर लिए हैं. सहयोगी दलों से जमीनी तालमेल बेहतर करने की कवायद पूरी हो चुकी है. अब फाइनल टच दिया जा रहा है. जेपी नड्डा 13 सितंबर को पटना में अहम बैठक करेंगे. पीएम मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया में जनसभा को संबोधित करेंगे.