बिहार डीजीपी विनय कुमार ने गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में प्रगति की जानकारी दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मामले की मॉनीटिरिंग कर रहे हैं एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम मामले की जांच में सक्रिय रूप से जुटी है. गोपाल खेमका की सुरक्षा हटाए जाने की जांच भी चल रही है दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. डीजीपी ने इसे चुनौती मानकर कई एंगल से जांच को आगे बढ़ाने की बात कही