बिहार में दलित मतदाताओं की आबादी 19.65 फीसदी है. वे 2025 के विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. दुसाध (पासवान) और मुसहर NDA के साथ मजबूती से जुड़े हुए हैं. उनके नेता चिराग पासवान और जीतन राम मांझी हैं. रविदास, पासी, धोबी और डोम जैसी जातियों का झुकाव महागठबंधन की ओर है, इसमें कांग्रेस, राजद और वामदल शामिल हैं.