बिहार सरकार ने युवाओं के रोजगार और सशक्तिकरण के लिए बिहार युवा आयोग के गठन की मंजूरी दे दी है. युवा आयोग में एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और सात सदस्य होंगे, जिनकी अधिकतम आयु 45 साल निर्धारित की गई है. आयोग का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना, शिक्षा सुधारना और निजी क्षेत्र में प्राथमिकता सुनिश्चित करना है.