बिहार में मल्लाह , निषाद और सहनी समुदाय की आबादी करीब नौ फीसदी है. यह एक बड़ा वोट बैंक है. मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख हैं. वो अपनी जाति को राजनीतिक पहचान दिलाने की कोशिश कर रहे हैं. सहनी ने महागठबंधन में 24 सीटों की मांग की है, उन्हें 15 सीटें दी जा रही हैं. लेकिन अभी कोई समझौता नहीं हुआ है.